'वीकेंड का वार' में मीका सिंह को देख चौंक गईं राखी सावंत
23/01/2022 18:43:56 PM Pawan Yadav 75
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: बिग बॉस टीवी का सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल शो है। इस रियलिटी शो का 15वां सीजन अब अपने फिनाले की तरफ बढ़ रहा है। इसके चलते हर हफ्ते शो में नए-नए मेहमानों को बुलाया जा रहा है। ऐसे में इस बार 'वीकेंड का वार' में बॉलीवुड सुपरस्टार मिथुन चक्रवर्ती और मीका सिंह ने शिरकत की है। सलमान ने मीका सिंह के साथ स्टेज पर मीका के साथ ढोल भी बजाए। मीका सिंह को बिग बॉस के सेट पर देखकर राखी सावंत का रिएक्शन देखने लायक था।
राखी सावंत सिंगर मीका सिंह को देखकर हैरान रह जाती हैं। राखी ने उन्हें देखकर अपना सिर पकड़ लेती हैं। मीका सिंह राखी सावंत से उनके हाल-चाल पूछते भी दिख रहे हैं। वह राखी से पूछते हैं,"हाय राखी आप कैसी हो?" मीका को देखकर राखी के मुंह से निकला,'हे भगवान।' इसपर सलमान खान ने भी राखी का मजाक उड़ाया और उनसे कहा,'राखी आपके फेवरेट आए हैं।'