बीजेपी विधायक ने रेलवे महाप्रबंधक को लिखित ज्ञापन सौंपा
23/12/2021 17:59:26 PM Veer Singh 45
राहुल पासवान, एएनएम न्यूज़: कुल्टी विधानसभा के विधायक डॉ अजय पोद्दार और भारतीय जनता मजदुर ट्रेंड यूनियन के अध्यक्ष टिंकू वर्मा के नेतृत्व में पूर्व रेलवे महाप्रबंधक को लिखित ज्ञापन ट्रैन ठहराव के लिये सीतारामपुर स्टेशन मास्टर के जरिए बुधवार को दिया गया। बताया जाता है की सीतारामपुर जंक्सन रेलवे स्टेशन में ट्रैन ठहराव की मांग को लेकर हमेशा ही लिखित याचिक, धरना, प्रदर्शन किया गया। उक्त लिखित याचिका को पूर्व महाप्रबंधक अरुण अरोड़ा जी को सीतारामपुर स्टेशन मास्टर के दिये जाने में काजल दास, डॉ अबरार अहमद, चंदन बावरी, राजू राउत समेत स्थानीय निवासी भारी सँख्या में उपस्थित थे। ट्रेड यूनियन के अध्यक्ष टिंकू वर्मा ने कहा कि काफ़ी लम्बे समय से सीतारामपुर जंक्सन स्टेशन में ट्रैन ठहराव की मांग को लेकर ज्ञापन, याचिका, प्रर्दशन हम सभी करते आ रहे है। यहाँ की आम जनता के ट्रैन स्टॉपेज की मांग में मिथला एक्सप्रेस डाउन में बाघ एक्सप्रेस up में , कोलकाता जम्मू तवी up-डाउन, की मांग राम मंदिर के दर्शन के लिये यात्रियों ने रखा है। सियालदह बलिया महीने के अधिकतर दिन 1 घण्टे से अधिक समय रुकती है, इस ट्रेन का up-डाउन स्टॉपेज होना जरूरी है। साथ मे टाटा दानापुर का भी up डाउन में स्टॉपेज होना चाहिए।