22/12/2021 11:28:19 AM Ankita Kumari Jaiswara 70
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर 21 दिसंबर को कस्टम डिपार्टमेंट ने दुबई से आने वाली युगांडा नेशनल महिला को इंटरसेप्ट कर महिला के बैग की तलाशी ली गई तो सबके होश फाख्ता हो गए। तलाशी के दौरान महिला के बैग में कैवेटी बनाकर एक तरह का थोड़ा सफेद रंग का 2020 ग्राम पदार्थ मिला। इसकी जांच की गई तो पता लगा ये हेरोइन है। बता दे टरनेशनल मार्किट में स हेरोइन की कीमत 14.14 करोड़ रुपये बताई जा रही है।