आरपीएफ की गिरफ्त में मानव तस्कर


07/12/2021 21:44:01 PM   Pawan Yadav         168






एएनएम न्यूज़, आसनसोल ब्यूरो: पश्चिम बंगाल के आसनसोल रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने गुप्त सूचना के आधार पर सियालदह न्यू दिल्ली सम्पर्क क्रान्ति से एक मासूमो के सौदागर को गिरफ्तार किया है। आरपीएफ कमाण्डेन्ट चंद्रमोहन मिश्रा व महिला आरपीएफ अधिकारी सुभ्रा दे के नेतृत्व में ट्रेन में छापेमारी करते हुए चार बच्चियों सहित दो युवतियों को मानव तस्कर के चंगुल से आज़ाद कराया। सूत्रों की माने तो यह मासूम 24 परगना के संतोषपुर ग्राम मनिकतल्ला की रहने वाली है। यह हैवान सैफ अली ने मासूमो को दिल्ली मे नॉकरी दिलवाने के नाम पर उनके घर वालों को झूठ बोलकर ले जा रहा था। तभी रास्ते मे फोन पर सैफ अली लड़कियों की सौदेबाजी की बात करने लगा और उनकी कीमत भी लगाने लगा। जो बात युवतियों ने सुन लिया और ट्रेन में रोने लगी। चलती ट्रेन में युवतियों को रोता देख ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों ने घटना की जानकारी आरपीएफ की टीम को दी जिसके बाद आरपीएफ की टीम ने बिना समय इस मानव तस्कर को आसनसोल स्टेशन पर गिरफ्तार कर लिया और मामले की जांच में जुट गयी है।



अधिक समाचार
For more details visit anmnewshindi.in
Follow us at https://www.facebook.com/hindianmnews 




TAGS :        Sealdah New Delhi Sampark Kranti Asansol RPF commandant Chandramohn RPF officer Subhra De Arrest human traffickers Crime Police Delhi Santoshpur village 24 Parganas Maniktalla