21/10/2021 11:39:21 AM Palwinder Singh 84
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पुलिस ने एसएनएमसीएच से चोरी गए बच्चे को 30 घंटे में बरामद कर ली है। पुलिस ने राजगंज थाना क्षेत्र के बरवाडीह-बगदाहा गांव से उक्त बच्चे को बरामद की साथ ही नवजात शिशु को चोरी करने वाली दोनो महिलाओं को पुलिस ने धर दबोचा। मां को बच्चे से मिलाने पर परिवार में खुशी का माहौल। गिरफ्तार मुक्तेश्वर महतो के पुत्री काजल देवी और उसकी पत्नी तेजिया देवी को हिरासत में लेकर सरायढेला में चल रही पूछताछ।