10/10/2021 11:37:49 AM Palwinder Singh 76
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: बहराइच के कतर्नियाघाट वन्यजीव अभयारण्य की नहर में एक नर बाघ का शव तैरता पाया गया है।
मिली जानकारी के तहत इस बारे में आधिकारिक सूत्रों ने जानकारी दी है। उनका कहना है कि, 'बाघ के शव पर बाहरी चोट के निशान नहीं मिले हैं।' खबरों के अनुसार उत्तर प्रदेश में घाघरा नदी से जुड़ी नहर पर बने चौधरी चरण सिंह (गिरिजापुरी) बैराज के नीचे बीते शनिवार को बाघ का शव तैरता हुआ पाया गया, वहीं संभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) आकाशदीप बधावन ने इस बारे में बताते हुए कहा, 'ग्रामीणों ने इसे दोपहर करीब साढ़े तीन बजे देखा।'
आगे उन्होंने बताया, 'स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना वन एवं सिंचाई विभाग को दी। शव को कतर्नियाघाट वन परिक्षेत्र कार्यालय लाने के लिए वन विभाग की एक टीम मौके पर पहुंची। देखने में लगता है कि बाघ की उम्र करीब चार साल है शव पर कोई बाहरी चोट के निशान नहीं मिले।'