30/09/2021 14:11:45 PM Palwinder Singh 52
आसनसोल ब्यूरो, एएनएम न्यूज: पिछले 3 दिनों से राज्य में जारी बारिश व तेज हवा के कारण आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। सबसे ज्यादा असर रेल परिचालन पर दिख रहा है। आसनसोल में रेल ट्रैक पर जलभराव की समस्या के कारण कई यात्री ट्रेन विलंब से चल रही है। जो कुछ ट्रेनें चल रही हैं, उनमें अधिकतर विलंब से चल रही हैं। काली पहाड़ी स्टेशन में भी कई जगह रेल पटरी पर जलभराव के कारण रेल परिचालन पर असर पड़ा है, जिसके कारण ट्रेन के अमन गमन में रोक लगा दी गई है। वही कई ट्रेनें दूसरे स्टेशन पर खड़ी है। बता दे रेलवे के कर्मचारी युद्ध स्तर पर पानी की निकासी में लगे हुए हैं। निचले इलाके में स्थित होने के कारण यहां अक्सर जलभराव की समस्या होती है।