लीक हुआ Samsung Galaxy Tab S9 अल्ट्रा का स्पेसिफिकेशंस
19/03/2023 12:39:24 PM Riya Mitra 3
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: Samsung की ओर से अपकमिंग फ्लैगशिप टैबलेट लाइनअप में तीन मॉडल- Samsung Galaxy Tab S9, Tab S9+ और Tab S9 Ultra लॉन्च किए जा सकते हैं। तीनों मॉडल केवल वाई-फाई और 5G वेरिएंट में लॉन्च हो सकते हैं। इस टैबलेट लाइन अप के कुछ और स्पेसिफिकेशंस भी सामने आए हैं। कहा गया है कि Samsung Galaxy Tab S9 Ultra में कंपनी Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 2 प्रोसेसर का इस्तेमाल कर सकती है। यह प्रोसेसर कंपनी का अपकमिंग चिपसेट वर्जन है। इसके अलावा टिप्स्टर ने ये भी कहा है कि इस टैबलेट में डस्ट और वॉटर रसिस्टेंट फीचर भी दिया जा सकता है। साथ ही यह 10,880 mAh बैटरी से लैस हो सकता है।