एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : दुर्गापुर के महिला महाविद्यालय से सटे मार्ग पर दोपहर के समय हुई बारिश में हादसा हो गया। उस सड़क के ऊपर विपरीत दिशा से आ रही एंबुलेंस की एक निजी कंपनी के फूड डिलीवरी बॉय से आमने-सामने टक्कर हो गई। फूड डिलीवरी बॉय का नाम राणा सूर है और वह बेनाचिति रामकृष्ण पल्ली के निवासी है। गंभीर रूप से घायल होने पर उसे दुर्गापुर सिटी नर्सिंग होम लाया गया। उधर, स्थानीय सूत्रों के मुताबिक एंबुलेंस में सवार मरीज और एंबुलेंस का चालक दोनों ही घायल हो गए है। मौके पर पहुंची सिटी सेंटर चौकी के पुलिस।