अर्चना गौतम को मिला ये अवॉर्ड तो चहचहाने लगीं 'सिल बट्टा क्वीन'
18/03/2023 20:41:30 PM Riya Mitra 84
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: मेरठ की अर्चना गौतम को दुबई में दादा साहेब फाल्के आइकन अवार्ड से नवाजा गया। इससे पहले उन्हें 2018 में मिस बिकनी इंडिया का खिताब मिल चुका है। उन्होंने बिग बॉस 16 में प्रतिभाग कर मेरठ की अलग पहचान बनाई थी। तभी से उनके डायलॉग सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे थे। दादा साहब फाल्के अवार्ड मिलने के बाद अर्चना ने एक और खिताब अपने नाम कर लिया।