आखिरी ओवर के तीसरी गेंद पर लगाई छक्का, टीम ने मारी बाजी : महिला प्रीमियर लीग
18/03/2023 20:31:26 PM Pawan Yadav 49
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : महिला प्रीमियर लीग के 15वें मुकाबले में जाकर मुंबई इंडियंस की पहली हार। रोमांचक मुकाबले में यूपी वॉरियर्स ने मुंबई को पांच विकेट से हराया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने 20 ओवर में 127 रन बनाए। जवाब में यूपी ने 19.3 ओवर में पांच विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
आखिरी 12 गेंदों पर यूपी को जीत के लिए 13 रन बनाने थे। तब सोफी एक्लस्टोन और दीप्ति शर्मा क्रीज पर थीं। आखिरी ओवर में यूपी को जीत के लिए पांच रन चाहिए थे। पहली दो गेंदों पर इस्सी वोंग ने कोई रन नहीं दिया। तीसरी गेंद पर सोफी एक्लस्टोन ने छक्का लगाया और यूपी की टीम को जीत दिलाई।