कोयले से लदी डंपर ने मारी पलटी, बाल-बाल बचे कई लोग


17/03/2023 16:14:16 PM   Riya Mitra         75






टोनी आलम, एएनएम न्यूज: जामुड़िया के निंघा कोलियरी के इमली धौड़ा इलाके में कोयले से लदा डंपर जामुड़िया स्थित निंघा कोलियरी से निकल कर सातग्राम क्षेत्र के साइडिंग की ओर जा रहा था। जैसे ही वह कोलियरी से निकल रहा था, किराणि शर्मा के घर के सामने मोटरसाइकिल को बचाने के क्रम में पलट गया और जमुरिया के वार्ड नंबर 10 के इमली धोरा इलाके में रहने वाला शर्मा बाल-बाल बच गया। इस बारे में घर के मालिक किरानी शर्मा ने बताया के जब तक उनको नुकसान का मुआवजा नहीं मिलता वह गाड़ी को यहां से हटने नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि गाड़ी के पलट जाने से उनके घर को काफी नुकसान पहुंचा है, वही घर की एक महिला ने भी बताया कि अचानक इस तरह से उनके घर पर वाहन पलट जाने से वह लोग काफी दहशत में हैं और घर को काफी नुकसान पहुंचा है। हालांकि गाड़ी के चालक राम ने बताया कि सामने से आती एक मोटरसाइकिल को बचाने के चक्कर में उन्होंने अपनी गाड़ी को किनारे खड़ा कर दिया था लेकिन अचानक वाहन पलट गया।





अधिक समाचार
For more details visit anmnewshindi.in
Follow us at https://www.facebook.com/hindianmnews 




TAGS :        coal laden dumper dumper turned Kirani Sharma house Harm colliery Ningha Colliery Jamudia west bengal India news hindi news anm news latest news today news