आसनसोल के किडनैपर के चंगुल से मुक्त एक अपहृत व्यवसायी
16/03/2023 14:41:56 PM Ankita Kumari Jaiswara 64
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : आसनसोल दुर्गापुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर कांकसा से अपहृत व्यवसायी को किडनैपर के चंगुल से मुक्त कर चार आरोपियों को दबोच लिया। खबर के मुताबिक कांकसा थाने के पानागढ़ बस स्टैंड पर एक व्यवसायी ने रानीगंज आने के लिए बस पकड़ी और चार लोगों ने उसे बस से उतारकर अल्कजार कार में धक्का देकर आसनसोल की ओर आया। कुछ घंटे बाद ही जामुड़िया में नाका जांच के दौरान अपराधी पकड़े गए। सूचना मिलते ही कांकसा थाने की पुलिस पूरी घटना की जांच में जुट गई है। पुलिस ने जामुड़िया थाना क्षेत्र में चांदा मोड़ आकर व्यवसायी समेत चार लोगों से पूछताछ की। वही व्यवसायी समेत चारों आरोपियों को कांकसा थाना के लिए रवाना कर दिया गया। बता दे संतोष दे नाम का व्यवसायी कटवा का बताया जा रहा है। वहीं पकड़े गये आरोपी आसनसोल रेलपार के बताये जा रहे हैं।