25-35 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चल रही सर्द हवा का दौर

author-image
New Update
25-35 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चल रही सर्द हवा का दौर

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: जनवरी में शीत लहर झेल चुके दिल्ली-एनसीआर के लोगों को जल्द ही सर्दी से निजात मिलने की उम्मीद है। अभी बीच-बीच में नौ फरवरी तक 25-35 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चल रही सर्द हवा का दौर जारी रहेगा। सर्द हवा सुबह व शाम को ही परेशान करेगी, दोपहर में लगातार तापमान बढ़ता रहेगा। मौसम विभाग की माने तो अब ठंड का दौर खत्म होने वाला है। फरवरी के अंत तक एक दो पश्चिमी विक्षोभ आएंगे लेकिन वह मजबूत नहीं होने के कारण उनका असर ज्यादा नहीं होगा। दिल्ली में बुधवार की तरह ही गुरुवार को भी तेज धूप के साथ हवा चलती रही। इसके कारण दिन का तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 24.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। जबकि न्यूनतम तापमान 8.3 डिग्री दर्ज हुआ।