प्रमोटर की दादागिरी के खिलाफ लामबंद हुए लोग


25/01/2023 18:34:29 PM   Pawan Yadav         26






एएनएम न्यूज़, ब्यूरो:  कुल्टी कॉलेज मोड़ स्थित सुपर रेजीडेंसी के लोगो का आरोप है कि बुधवार कुल्टी के ही प्रमोटर भरत साव अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंच कर तोड़फोड़ शुरू कर दिया उन इशारे पर उनके गुर्गो ने इस रिहायशी रेजीडेंसी का मेन गेट और बाउंड्री को वेल्डिंग मशीन से काटना शुरू कर दिया। जब रेजीडेंसी के प्रणब कुमार दास ने इसका विरोध किया तो आरोप है प्रमोटर ने उनके ऊपर हाँथ उठाया। इस पुरे घटना को सुपर रेजीडेंसी के लोगो ने मोबाइल में क़ैद कर लिया है। मौके पर पुलिस के पहुंचने के बाद प्रमोटर के लोग वहां से भाग निकले। सुपर रेजीडेंसी के लोगो के समर्थन में 72 नंबर वार्ड के पार्षद भी कूद पड़े और पुलिस से सख्त क़ानूनी करवाई करने का अनुरोध किया। हमने प्रमोटर से संपर्क कर उनसे उनका पक्ष जानना चाहा पर वे उपलब्ध नहीं थे और उनका मोबाइल नंबर बंद था।



अधिक समाचार
https://anmnewshindi.in/Home/GetNewsDetails?p=217722
https://anmnewshindi.in/Home/GetNewsDetails?p=217725
For more details visit anmnewshindi.in
Follow us at https://www.facebook.com/hindianmnews 




TAGS :        kulti kulti college asansol west bengal Super Residency strict legal action Promoter Bullying