स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा के सुसाइड के बाद अब साउथ फिल्म इंडस्ट्री से भी एक बड़ी दुख की खबर सामने आ रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री के एक्टर सुधीर वर्मा ने आत्महत्या कर ली है। खबर है कि उन्होंने विशाखापट्टनम स्थित अपने घर पर गत 23 जनवरी को सुसाइड कर लिया है। सुधीर वर्मा के को-स्टार एक्टर सुधाकर ने उनकी मौत की पुष्टि की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखा है जिसमें उन्होंने 33 वर्षीय सुधीर वर्मा के सुसाइड पर शोक जताया है।