सड़क हादसे के बाद रणक्षेत्र में बदला झारखण्ड बंगाल सीमा, पुलिस पर हमला
23/01/2023 20:57:05 PM Pawan Yadav 48
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : कुल्टी थाना इलाके के झारखण्ड बंगाल सीमा डुबुडीह में सड़क दुर्घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस की टीम पर लाठी डंडों से हमला बोल दिया। इस दौरान पुलिस वाहन, चौकी सहित कई बईको में जबरदस्त तोड़फोड़ किया गया। बताया जा रहा है कि घटना में तीन पुलिस जख्मी वही तीन लोगों को पुलिस हिरासत में लिया गया है। घटना की खबर मिलते ही आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के डीसी वेस्ट अभिषेक मोदी, एसीपी सुकान्त बनर्जी के नेतृत्व में कुल्टी थाना, चौरंगी फाड़ी, बराकर और कल्याणेश्वरी फाड़ी, कॉम्बैट फाॅर्स को घटना स्थल पर पहुंचे। इस दौरान पुलिस ने तीन उपद्रवियों को हिरासत में लिया। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की संध्या चेकपोस्ट पर एक बाइक सवार दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसे केंद्र कर उपद्रवियों ने चेकपोस्ट पर जमकर पुलिस की मौजूदगी में जबरदस्त तांडव किया।