फिनाले से 2 हफ्ते पहले घर से बेघर हुईं ये कंटेस्टेंट्स
23/01/2023 18:09:56 PM Ankita Kumari Jaiswara 94
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: टीवी के कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ के 16वें सीजन में कंटेस्टेंट्स को बीच में आए दिन कुछ न कुछ नया देखने को मिलता है। शो अपने आखिरी चरण में हैं और कुछ ही हफ्तों में फिनाले हैं। हाल ही में सौंदर्या शर्मा शो घर से बेघर हो गई है। दरअसल, इस बार 4 सदस्य नॉमिनेट थे, जिसमें शालीन भनोट, टीना दत्ता, सौंदर्या शर्मा और सुंबुल तौकीर खान का नाम शामिल है। बिग बॉस ने घरवालों से तय करने के लिए कहा था कि वह इस बार घर से किसको आउट करना चाहते हैं। इस पर सभी सदस्यों ने मिलकर सौंदर्या शर्मा को बिग बॉस 16 से आउट कर दिया। हालांकि अर्चना को यह पसंद नहीं आया और वे सौंदर्या को गले लगा कर फूट-फूट कर रोने लगीं।