तृणमूल नेत्री ने नेताजी के आदर्शो पर चलने का किया आव्हान
23/01/2023 14:24:23 PM Ankita Kumari Jaiswara 29
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: आज पूरा देश नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 126वीं जयंती मना रहा है। नेताती का जन्म 23 जनवरी 1897 हो हुआ था। भारत सरकार ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के उपलक्ष्य में 23 जनवरी को 'पराक्रम दिवस' के रूप में मनाने का फैसला किया है। इस कर्म में कुल्टी के सोदपुर गाँव मोड़ में तृणमूल महिला समर्थको की ओर से नेताजी की जयंती मनाया गया। इस दौरान पार्टी की महिला नेत्री मौमिता सेनगुप्ता ने ध्वज फहरा कर राहगीरों में मिठाई वितरण किया। नेत्री ने लोगो को नेताजी के आदर्शो पर चलने का आव्हान किया।