आईएसएफ ने तृणमूल कांग्रेस नेता की गिरफ्तारी की मांग
22/01/2023 09:32:34 AM Ankita Kumari Jaiswara 355
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: कोलकाता में सड़कों पर जाम लगाने पर इंडियन सेक्युलर फ्रंट के कार्यकर्ताओं पर पुलिस शनिवार शाम को लाठीचार्ज किया था। आईएसएफ की ओर से दावा किया गया है कि तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने एक रैली में उन पर हमला किया। इसके साथ ही आईएसएफ ने हमले के लिए तृणमूल कांग्रेस के नेता अरबुल इस्लाम की गिरफ्तारी की मांग भी की है। ट्रैफिक जाम होने के कारण कोलकाता पुलिस ने आईएसएफ कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज कर दिया था वही आईएसएफ कार्यकर्ताओं पर आरोप है कि उन्होंने पुलिस के ऊपर पथराव भी किया, भीड़ को तितर-बितर करने और हालात से निपटने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पड़े। इस दौरान पुलिस ने 19 लोगों को गिरफ्तार किया और आईएसएफ नेता व विधायक नौशाद सिद्दीकी को हिरासत में ले लिया।