तुलसी के पौधे की खास देखभाल


20/01/2023 20:05:20 PM   Riya Mitra         12






स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: कई लोग गार्डन में तुलसी का पौधा लगाते हैं। हालांकि कई बार काफी देखभाल करने के बाद भी तुलसी का पौधा सूखने लगता है ज्यादातर घरों में लोग रोज सुबह स्नान के बाद तुलसी में जल चढ़ाते हैं। ऐसे में तुलसी के गमले में काफी पानी इकट्ठा हो जाता है। जिससे पौधे की जड़ सड़ने लगती है। इसलिए तुलसी के पौधे में ज्यादा पानी डालने से बचें। इससे आपका पौधा हरा-भरा और हेल्दी बना रहेगा। कई बार मिट्टी खराब होने से तुलसी के पौधे को पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं मिल पाती है, जिससे पौधा सूखने लगता है। ऐसे में आप तुलसी की मिट्टी में हल्की रेत मिक्स करके गुड़ाई कर सकते हैं। इससे ऑक्सीजन पौधे की जड़ तक पहुंचती है और पौधा फिर से हेल्दी दिखने लगता है।



अधिक समाचार
For more details visit anmnewshindi.in
Follow us at https://www.facebook.com/hindianmnews 




TAGS :        news anmnews importentnews health tulsi