आसनसोल नॉर्थ पॉइंट स्कूल में कराटे परीक्षा का आयोजन
19/01/2023 18:24:16 PM Ankita Kumari Jaiswara 104
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: पश्चिम बर्धमान के आसनसोल जिला के चंदा के पास स्थित आसनसोल नॉर्थ पॉइंट स्कूल में आज कराटे परीक्षा का आयोजन किया गया। कराटे बेल्ट का परीक्षा हुआ, 160जन छात्राओं ने कराटे परीक्षा दिया। इस परीक्षा का आर्गेनाइजेशन आसनसोल नॉर्थ प्वाइंट स्कूल एंड क्युकुशिन स्पोर्ट्स कराटे ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इंडिया ने किया है। इस परीक्षा में जजमेंट सेंसी मिहिर बाग, 5th डान ब्लैक ब्लेट, पिनाकी घोष 2nd डान ब्लैक ब्लेट, दीपांकर सिंघो 2nd डान ब्लेट, सेंसी तन्मय चटर्जी 2nd डान ब्लैट और आसनसोल नॉर्थ पॉइट स्कूल के कराटे टीचर उपस्थित थे।