काली सरसों के इन उपायों से होंगे सारे दुख दूर


03/01/2023 17:12:11 PM   Ankita Kumari Jaiswara         34







स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज : आपके काम में बार-बार रुकावटें आ रही हैं और आपके काम कभी अचानक बिगड़ने लग जाते हैं, तो आप गुरुवार के दिन काले सरसों का दान अवश्य करे। इससे आपके सारे रुके हुए काम पूरे होंगे। अगर आपको बुरी नजर लगी है, तो आपको साल साबुत लाल मिर्च लेना है और साथ में नमक भी लेना है। जिस व्यक्ति को नजर लगी है, उसके ऊपर से इस लाल मिर्च और नमक को 7 बार घुमाएं और फिर आग में डाल दें। ध्यान रहे कि नजर उतारते वक्त हमेशा नजर बाएं हाथ से ही उतारें। इससे अगर व्यक्ति को नजर लगी होगी, तो वह जल्द ठीक हो जाएगा।



अधिक समाचार
For more details visit anmnewshindi.in
Follow us at https://www.facebook.com/hindianmnews 




TAGS :        black mustard Blockages evil eye red chilli Salt news anmnews importentnews latestnews todaynews newsupdate