गुड मॉर्निंग: इन खास संदेशों से बनाएं मंगलवार का दिन बेहद खास
03/01/2023 09:34:55 AM Riya Mitra 1053
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: हफ्ते का दूसरा दिन मंगलवार बेहद खास होता है। धार्मिक मान्यताओं के हिसाब से भी ये दिन बेहद खास है, क्योंकि ये दिन हनुमानजी का होता है। नीचे हमने कुछ प्रेरक मंगलवार मैसेज और गुड मॉर्निंग मैसेज दिए हैं, जिन्हें आप अपने दोस्तों और करीबियों के मोबाइल पर भेज सकते हैं।
जीवन का सबसे बड़ा गुरु वक्त होता है, क्योंकि जो वक्त सिखाता है वो कोई नहीं सीखा पाता। सुप्रभात!
हो सकता है हर दिन अच्छा ना हो, लेकिन हर दिन में कुछ न कुछ अच्छा होता है-सुप्रभात!
आज की सुबह जो है वो इसलिए है, क्योंकि तुम वो थे जो कल तुम थे। आज तुम वो हो जो तुम्हे होना चाहिए, ताकि कल तुम वो बन सको जो तुम बनना चाहते हो। सुप्रभात!
वक्त और हालात सदा बदलते रहते है, लेकिन अच्छे रिश्ते और सच्चे दोस्त, कभी नही बदलते। सुप्रभात!