पुलिस आयुक्त ने सीसीटीवी कन्ट्रोल रूम का किया उदघाटन

author-image
New Update
पुलिस आयुक्त ने सीसीटीवी कन्ट्रोल रूम का किया उदघाटन

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज, सालानपुर: आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट अंतर्गत सालानपुर थाना के रूपनारायणपुर इंविस्टिगेशन सेंटर में बुधवार को सीसीटीवी कन्ट्रोल रूम का उदघाटन किया। इस दौरान मुख्य रूप से उपस्थित पुलिस आयुक्त एस सुधीर कुमार निलकांतम(आईपीएस), डीसीपी (वेस्ट) अभिषेक मोदी (आईपीएस) एसीपी (कुल्टी) सुकांतो बनर्जी एवं सालानपुर थाना पुलिस निरीक्षक अमित कुमार हाटी से संयुक्त रूप से सीसीटीवी कन्ट्रोल रूम, रूपनारायणपुर फाड़ी ऑफिसर इंचार्ज कक्ष के साथ नव निर्मित पार्क में पौधा रौपन किया। साथ ही पुलिस आयुक्त के हाथों द्वारा स्थानीय रूपनारायणपुर वृद्धाश्रम के वृद्धों को वस्त्र, स्थानीय महिला फुटबॉल टीम को जर्सी के साथ प्राइवेट नाईट गार्ड को सम्मानित किया गया। पुलिस ने मंच से ऐसे दो युवकों को भी सम्मानित किया जो अपराध छोड़कर मुख्यधारा में लौट गए, स्थानीय रूपनारायणपुर पुलिस की पहल से दोनों अपराधमुक्त युवकों को रोजगार भी मुहैया कराई गई है। पूरे प्रकरण में पुलिस आयुक्त ने रूपनारायणपुर पुलिस की कार्यशैली की प्रसंसा की। पुलिस आयुक्त ने कहा अपराध नियंत्रण और क्षेत्र में निगरानी के लिए 65 सीसीटीवी कैमरा लगाई गई है। उन्होंने कहा वरीय अधिकारी नीचे के अधिकारियों को निर्देश देता है। जिस पर जमीनी स्तर के पुलिस अधिकारियों को काम करना पड़ता है। यह पुलिस कर्मियों का काम बहुत अच्छा है और भी बेहतर अनुभव के साथ अच्छा करने का प्रयास करूंगा। उन्होंने कहा कुछ लोगों की शिकायत होती है कि पुलिस उनकी नही सुनती और अच्छा व्यवहार भी नही करती है, इसको बेहतर बनाने के लिए जल्द ही ग्राम चलो अभियान चालू किया जाएगा। जिसमे वरीय पुलिस अधिकारी मौजूद होंगे। उन्होंने कहा कि शिकायतों के आधार पर डेटा बेस तैयार कर मामलें की निष्पादन तथा कार्यवाही की जाएगी। मौके पर रूपनारायणपुर फाड़ी प्रभारी मनोजित धारा, कल्यानेश्वरी फाड़ी प्रभारी उज्जल साहा, पहाड़गोड़ा पुलिस कैंप इंचार्ज दीपक मंडल, एएसआई रंजीत सरकार समेत भारी संख्या में पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।​