आतंकी नेटवर्क ध्वस्त, दो गिरफ्तार


17/11/2022 12:36:44 PM   Pawan Yadav         55






एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : अमृतसर पुलिस ने आज सुबह मकबूलपुरा इलाके में आतंकी नेटवर्क को ध्वस्त कर दिया। पुलिस ने तीन हैंड ग्रेनेड, एक लाख रुपये भारतीय करेंसी और एक कार के साथ दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है। सूत्रों के मुताबिक बहुत जल्द डीजीपी गौरव यादव इस मामले को लेकर चंडीगढ़ में प्रेस कांफ्रेंस कर सकते हैं। गुप्त सूत्रों से पुलिस को सूचना मिली थी कि ये लोग कार में पठानकोट से अमृतसर की ओर आ रहे हैं। पुलिस ने आज सुबह मकबूलपुरा इलाके में नाकेबंदी करके वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। इसी दौरान पठानकोट की ओर से आ रही एक कार को रोक कर उसकी तलाशी ली गई तो कार से तीन हैंड ग्रेनेड बरामद की साथ ही आरोपियों के कब्जे से एक लाख रुपये की भारतीय करेंसी भी बरामद की। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस को संदेह है कि आरोपी उक्त ग्रेनेड जम्मू-कश्मीर के किसी आतंकी संगठन से लेकर आ रहे थे।



अधिक समाचार
For more details visit anmnewshindi.in
Follow us at https://www.facebook.com/hindianmnews 




TAGS :        Amritsar Police busted terrorist network Maqboolpura Arrest Crime anmnews latestnews importentnews