HBD: पहली फिल्म के लिए कम उम्र में की गुपचुप शादी


19/10/2022 17:56:19 PM   Ankita Kumari Jaiswara         36






स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: आज एक्शन स्टार सनी देओल का 65वां बर्थ डे है। जबरदस्त एक्शन सीन और भारी-भरकम डायलाॅग्स के लिए पहचाने जाने वाले सन्नी फिलहाल नेता और अभिनेता दोनों की भूमिका निभा रहे हैं। सनी का खुमार 90 के दशक में लोगों के बीच में था। लगभग 100 फिल्मों में काम कर चुके सनी बचपन से ही अपने पापा सुपरस्टार धर्मेंद्र के जैसे एक सफल एक्टर बनना चाहते थे और उनके पापा भी यही चाहते थे।

इंग्लैंड जाकर एक्टिंग की पढ़ाई की फिर फिल्म बेताब से एक्टिंग डेब्यू किया। पहली ही फिल्म के समय सनी को गुपचुप शादी भी करनी पड़ी। उस समय तमाम एक्शन हीरो इंडस्ट्री में थे लेकिन सनी को टक्कर दे पाना मुश्किल सा था। जहां सलमान जैसे एक्टर्स के लिए सनी मसीहा बने तो वहीं शाहरुख और अनिल से ऐसा मनमुटाव हुआ कि साथ में फिल्मों में काम करना ही बंद कर दिया है।



अधिक समाचार
For more details visit anmnewshindi.in
Follow us at https://www.facebook.com/hindianmnews 




TAGS :        Sunny Deol Birthday Special Sunny Deol Birthday india latestnews news anmnews importantnews