शेयर बाजार में गिरावट


28/09/2022 10:11:38 AM   Riya Mitra         37






स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: शेयर बाजार में लगातार 6 सत्रों से हो रही गिरावट से मायूसी छाई है। आज यानी बुधवार को बाजार की शुरुआत खराब रही। बीएसई का 30 स्टॉक्स वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 397 अंकों के नुकसान के साथ 56710 के स्तर पर खुला। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज निफ्टी की शुरुआत भी लाल निशान के 17000 के नीचे के स्तर से हुई। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 456 अंक लुढ़क कर 56650 के स्तर पर था तो निफ्टी 144 अंकों की गिरावट के साथ 16862 पर। निफ्टी टॉप गेनर में पावर ग्रिड, सिप्ला, डॉक्टर रेड्डी, सन फार्मा और टाटा कंज्यूमर जैसे स्टॉक्स थे तो टॉप लूजर में हिन्डाल्को, एचडीएफसी, टाटा स्टील, एचडीएफसी बैंक।​



अधिक समाचार
For more details visit anmnewshindi.in
Follow us at https://www.facebook.com/hindianmnews 




TAGS :        businessupdate sharemarket fall index sensex nifty National Stock Exchange Top gainers include Power Grid Cipla Dr Reddy's Sun Pharma