आज गिरावट के साथ खुला सेंसेक्स

author-image
Riya Mitra
23 Sep 2022
आज गिरावट के साथ खुला सेंसेक्स

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: भारतीय शेयर बाजार में शुक्रवार सुबह लगातार तीसरे सत्र में गिरावट दिखी है। ग्‍लोबल मार्केट में आई गिरावट और रुपये की रिकॉर्ड कमजोरी की वजह से निवेशकों के सेंटिमेंट पर भी निगेटिव असर दिख रहा है। ​सेंसेक्‍स आज सुबह 115 अंकों के नुकसान के साथ 59,005 पर खुला और कारोबार शुरू किया, जबकि निफ्टी 36 अंकों के नुकसान के साथ 17,594 के स्‍तर पर खुला और ट्रेडिंग शुरू किया। निवेशकों ने आज शुरुआत से ही बिकवाली जारी रखी और लगातार मुनाफावसूली से सुबह 9.25 बजे सेंसेक्‍स 250 अंक गिरकर 58,867 पर आ गया, जबकि निफ्टी 50 अंक टूटकर 17,600 पर पहुंच गया है।