अब भी कायम है कोरोना का खतरा

author-image
New Update
अब भी कायम है कोरोना का खतरा

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: भारत में कोरोना वायरस के मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है। कोरोना की जो रफ्तार दिख रही है, उससे स्पष्ट है कि देश से अब भी कोरोना का खतरा नहीं टला है। भारत में एक दिन में कोविड के नए मामलों की संख्या अब भी 5 हजार से अधिक है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी डेटा के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 5383 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस खतरनाक महामारी से 20 लोगों की मौत हुई है। हालांकि, कोरोना के एक्टिव मामलों में थोड़ी गिरावट देखी गई है। देश में कोरोना के एक्टिव मामले 46,342 से कम होकर 45,281 पर आ गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोविड के 5,383 नए मामले आने के बाद कोरोना वायरस के मामलों की कुल संख्या 4,45,58,425 हो गई है, जबकि मरने वालों का आंकड़ा 5,28,449 पहुंच गया है। ​