VIDEO: इतनी खूबसूरत और कमसिन हैं आशा भोसले की पोती
19/09/2022 18:26:01 PM Ankita Kumari Jaiswara 43
एएनएम न्यूज़, एंटरटेनमेंट ब्यूरो: स्वर्ण गायिका और सदाबहार आवाज की मल्लिका आशा भोंसले अपनी लाडली पोती जनाई भोंसले के साथ वक़्त बिताने का कोई भी मौका हाथ से जाने नही देती। जनाई भोंसले की हर बात पर दादी आशा भोंसले सौ-बार कुर्बान हैं।जी हां, लाडली पोती जनाई अगर एक फरमाइश करे तो आशा ताई सबसे पहले उसे पूरा करने की कोशिश करती हैं और जनाई भी अपनी दादी पर जान छिड़कती है और यही वजह हैं कि दादी आशा भोंसले को अक्सर जनाई उनके पसंदीदा जैपनिस होटल में डिनर के लिए ले जाती हैं। हाल ही में तेज बारिश में भी इन दोनों को मुंबई के बांद्रा में एक जैपनीज होटल में डिनर करते हुए देखा गया। जहाँ दादी आशा ताई का हाथ थामे उनकी ढाल बनकर हमेशा उनके साये की तरह पोती जनाई,और आशा ताई मीडिया के कैमरों पर अपनी मुस्कुराहट बिखेर रहे थे और नमस्कार बोलकर मीडिया का अभिनंदन भी किया।