सोनाली फोगाट केस में गोवा पुलिस ने लिया ये एक्शन


03/09/2022 11:27:06 AM   Riya Mitra         72






स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: बीजेपी नेता सोनाली फोगाट के सहयोगी सुधीर सांगवान को सोनाली के लॉकर के पासवर्ड भी पता थे। गोवा पुलिस के साथ वीडियो कॉल पर पूछताछ में उसने दो पासवर्ड बताए थे। इसमें एक पासवर्ड 3 डिजिट और दूसरा छह डिटिज का था। हालांकि इन दोनों पासवर्ड से लॉकर नहीं खुला। इसके बाद पुलिस ने परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में लॉकर को सील कर दिया है। पिछले 4 दिनों से हिसार की खाक छान रही गोवा पुलिस के हाथ सोनाली फोगाट की तीन डायरी लगी हैं। परिवार के सदस्यों के मुताबिक, इन डायरियों में सिर्फ सोनाली फोगाट के भाषण, पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं के फोन नंबर और कुछ खर्चों का लेखा-जोखा है। गोवा पुलिस टीम लॉकर को सील करने के अलावा इन डायरियों को अपने साथ ले गई है। परिवार के सदस्य इस मामले में सीबीआई जांच करवाने पर खड़े हुए हैं। उन्होंने कहा है कि अगर गोवा सरकार ने सीबीआई जांच के आदेश नहीं दिए तो परिवार न्यायालय का दरवाजा खटखटाएगा। ​



अधिक समाचार
For more details visit anmnewshindi.in
Follow us at https://www.facebook.com/hindianmnews 




TAGS :        BJP leader Sonali Phogat deathcase Goa Police CBI probe Action