अब्‍बास अंसारी की तलाश में ताबड़तोड़ छापेमारी


03/09/2022 11:15:26 AM   Riya Mitra         65






स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: बाहुबली मुख्‍तार अंसारी के बेटे और यूपी की मऊ सीट से सुभासपा विधायक अब्बास अंसारी को फरारी के दौरान मदद करने में चिन्हित किये गये पांच लोग फरार हैं। ये लोग पुलिस के बुलाने पर बयान देने भी नहीं आये। इनमें तीन युवक लखनऊ और दो गाजीपुर के हैं। पुलिस का दावा है कि इनकी मदद से ही अब्बास अंसारी लखनऊ से दिल्ली, पंजाब व राजस्थान तक गया। वहीं, पुलिस ने पंजाब और राजस्थान सीमा पर शुक्रवार को भी दबिश दी। मुख्तार के बेटे अब्बास अंसारी के खिलाफ महानगर कोतवाली में वर्ष 2019 में शस्त्र लाइसेंस के दुरुपयोग का मुकदमा दर्ज कराया गया था। इस मामले में ही अब्बास के खिलाफ कोर्ट से गैर जमानती वारन्ट जारी हुआ था। इसके बाद से ही वह फरार है।​



अधिक समाचार
For more details visit anmnewshindi.in
Follow us at https://www.facebook.com/hindianmnews 




TAGS :        Bahubali Mukhtar Ansari son Abbas Ansari up misuse of arms license Punjab and Rajasthan border quick raid