09/08/2022 19:17:38 PM Riya Mitra 63
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: महाराष्ट्र में पिछले दो दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के चलते कई जिलों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। भारी बारिश के चलते इन जिलों की नदियां उफान पर हैं, जिसके चपेट में कई इलाके आ भी चुके हैं। बारिश के जारी रहने के अनुमान को देखते हुए प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने का इशारा दिया है। राज्य के जिन जिलों पर बाढ़ का साया मंडरा रहा है, उनके कोल्हापुर, सांगली, अमरावती, गडचिरौली, वाशिम और रायगढ़ का नाम विशेष तौर पर शामिल है। कोल्हापुर और सांगली में पंचगंगा नदी पिछले दो दिनों की बारिश के चलते उफान पर है। इस उफान के चलते कई इलाकों में पानी भर गया है। बाढ़ आने के खतरे को देखते हुए स्टेट रेस्क्यू टीम लगातार इलाकों में गश्त कर रही है। दो दिनों की बारिश के चलते अमरावती में भी नदियां उफान पर हैं और पानी सड़कों व पुलों के ऊपर से बह रहा है।