स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा के परिवार में अचानक मातम छा गया है, जिसकी जानकी खुद एक्ट्रेस ने दी है। दीया मिर्जा की भतीजी तान्या काकड़े का निधन हो गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार दीया की भतीजी की मौत रोड एक्सीडेंट में हुई है। खबर है कि तान्या सोमवार सुबह अपने दोस्तों के साथ हैदराबाद के राजीव गांधी एयरपोर्ट से घर की तरफ जा रही थीं इसी दौरान उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया। भतीजी की मौत से दीया काफी दुखी हैं। इतना ही नहीं उन्होंने इंस्टाग्राम पर तान्या की एक फोटो शेयर करते हुए बेहद इमोशनल और दिल को छू लेने वाला नोट लिखा है।