मेयर ने बकरीद की तैयारी का दिया निर्देश


04/07/2022 18:59:15 PM   Riya Mitra         59






स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: आसनसोल नगर निगम के मेयर विधान उपाध्याय ने सोमवार को आसनसोल नगर निगम के मुख्यालय में एक बैठक की आयोजन की जिसमें अभिजीत घटक चेयरमैन चटर्जी मेयर परिषद सदस्य गुरदास देवेंद्र भगत के अलावा आसनसोल नगर निगम के विभिन्न विभागों के अभियंता आदि उपस्थित थे इस बैठक के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए वसीम उल हक ने कहा कि इस दौरान यह चर्चा किया गया कि 10 दिनों के बाद बकरीद पर्व आने वाली है। इसको लेकर पानी, प्रकाश की उचित व्यवस्था रहे, इसकी तैयारी पूरी कर ली जाए। जिस समय पानी की आवश्यकता हो। उस समय में पानी की आपूर्ति की जाए। इसकी हिदायत दी गई। साथ ही स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था की जाए ताकि बकरीद के समय लोगों को कोई परेशानी का सामना करना ना पड़े।



अधिक समाचार
For more details visit anmnewshindi.in
Follow us at https://www.facebook.com/hindianmnews 




TAGS :        Mayor instructed prepare Bakrid Asansol Municipal Corporation west bengal