HBD: जब जैस्मिन ने की थी आतमहत्या की कोशिश


28/06/2022 17:03:40 PM   Ankita Kumari Jaiswara         58






स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: जैस्मिन आज भले ही टेलीविजन का एक बड़ा नाम बन गईं हो, लेकिन जिंदगी में एक ऐसा समय था जब वो संघर्ष करते-करते पूरी तरह से टूट चुकी थीं और उन्होंने एक बड़ा कदम उठाने की कोशिश की थी। दरअसल जैस्मिन ने खतरों के खिलाड़ी सीजन 9 में एक टास्क के दौरान अपने इस दर्द को बयां किया था। जैस्मिन ने बताया कि रिजेक्शन से तंग आकर वो आत्महत्या करने की कोशिश कर चुकी हैं। जैस्मिन ने कहा, ‘मेरे शरीर पर कई दाग-धब्बे थे, मैं जहां भी ऑडिशन के लिए जाती थी, मुझे रिजेक्ट कर दिया जाता था। हर रोज कई रिजेक्शन पाने के बाद मैं बुरी तरह से टूट गई थी। मैंने ये मान लिया था कि मेरा अब कुछ नहीं हो सकता क्योंकि मैं सुन्दर नहीं हूं’। जैस्मिन ने कहा, ‘मैंने एक साथ कई अलग-अलग दवाईयां खा ली थी, लेकिन किस्मत से मैं बच गई। जैस्मिन ने अपने इस कदम को अपनी जिंदगी की सबसे बड़ी गलती बताया। जैस्मिन ने कहा, ‘जब तक सांस चलेगी तब तक किसी भी मुश्किल का सामना किया जा सकता है। हमें कभी भी कायरों की तरह हार नहीं माननी चाहिए, जब मैंने मेहनत की तो मेरे पास सब कुछ है’।



अधिक समाचार
For more details visit anmnewshindi.in
Follow us at https://www.facebook.com/hindianmnews 




TAGS :        Jasmin Bhasin Secret Jasmin Bhasin Birthday Jasmin Bhasin Birthday