भारत के इस खिलाड़ी का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हुआ 15 साल पूरा
23/06/2022 20:11:26 PM Pawan Yadav 141
स्टाफ रिपोर्टार, एएनएम, न्यूज़ : भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर रोहित शर्मा को आज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किए हुए 15 साल पूरे हो गए हैं। टीम इंडिया के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज ने आज ही के दिन पहली बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा था। उन्होंने आज से ठीक 15 साल पहले 23 जून 2007 में आयरलैंड के खिलाफ अपना पहला मैच खेला था, जो बेलफास्ट में खेला गया था। तब से लेकर आज तक, रोहित ने एक लंबा सफर किया है और क्रिकेट की दुनिया में अपनी एक नई पहचान बनाई है। रोहित ने जब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा था, तब उस वक्त राहुल द्रविड़ भारतीय टीम के कप्तान थे। संयोग देखिए कि आज रोहित शर्मा टीम इंडिया के कप्तान हैं और राहुल द्रविड़ टीम के मुख्य कोच है।