स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: पश्चिम बंगाल में कोरोना का संक्रमण फिर से बढ़ने लगा है। पिछले 12 दिनों में राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है। हाल के दिनों में देश के दूसरे राज्यों में भी कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है। मेडिकल एक्सपर्ट के मुताबिक कोरोना प्रोटोकॉल को लेकर लापरवाही के कारण ही कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या में वृद्धि हो रही है।
तीन महीने बाद 10 जून को राज्य में रोजाना कोरोना संक्रमण संख्या एक सौ से अधिक हो गई। मंगलवार तक की संख्या बढ़कर 406 हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार को प्रकाशित कोविड बुलेटिन के अनुसार अब तक कुल 20 लाख 22 हजार 546 लोग कोविड से संक्रमित हो चुके हैं।कोलकाता में सोमवार को 115 लोग कोविड से संक्रमित हुए। मंगलवार को यह संख्या 191 पर पहुंच गई।