रेलवे में भर्ती का बड़ा मौका


02/06/2022 08:25:35 AM   Pawan Yadav         197






एएनएम न्यूज, ब्यूरो: पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने विभिन्न वर्कशॉप/यूनिट में विभिन्न ट्रेड में अप्रेंटिस की 5636 रिक्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इच्छुक उम्मीदवार 30 जून तक इन पदों पर आवेदन दे सकते हैं। आवेदन के लिए उम्मीदवार एनएफआर की आधिकारिक वेबसाइट nfr.indianrailways.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते है। आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक, कटिहार और टीडीएच कार्यशाला के लिए 919 पद, अलीपुरद्वार के लिए 522 पद, रंगिया के लिए 551 पद, लुमडिंग के लिए 1140 पद, तिनसुकिया के लिए 547 पद, न्यू बोंगाईगांव वर्कशॉप के लिए 1,110 पद और डिब्रूगढ़ वर्कशॉप के लिए 847 पद पर भर्तियां निकलीं हैं। इन पदों पर अप्लाई कर रहे उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50% अंकों के साथ 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होने चाहिए। इसके साथ ही, उम्मीदवार के पास आईटीआई का सर्टिफिकेट होना चाहिए। इन पदों के लिए अप्लाई कर रहे उम्मीदवारों की आयुसीमा 15 से 24 साल तय की गई है। वहीं, बात अगर आवेदन शुल्क की करें तो सामान्य और ओबीसी वर्ग को 100 रुपये आवेदन देना होगा और एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/महिलाओं को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।




अधिक समाचार
https://anmnewshindi.in/Home/GetNewsDetails?p=217725
https://anmnewshindi.in/Home/GetNewsDetails?p=217723
For more details visit anmnewshindi.in
Follow us at https://www.facebook.com/hindianmnews 




TAGS :        #indianrailway #railwaysjobs #govt.of railways #railwayminister