कब है मिथुन संक्रांति

author-image
Harmeet
New Update
कब है मिथुन संक्रांति

एएनएम न्यूज, ब्यूरो: सूर्य का मिथुन राशि में प्रवेश करने की घटना को सूर्य की मिथुन संक्रांति कहते हैं। सूर्य अभी वृष राशि में है, जैसे ही वह वृष राशि में अपना समय पूरा कर लेगा, तो उसके बाद वह मिथुन राशि में प्रवेश करेगा। सूर्य का यह राशि परिवर्तन 15 जून दिन बुधवार को होगा, 15 जून को सूर्य की मीन संक्रांति होगी। इस दिन पवित्र नदियों में स्नान, दान और सूर्य पूजा करने की परंपरा है।



मिथुन संक्रांति का पुण्य काल 15 जून दिन बुधवार को दोपहर 12 बजकर 18 मिनट से शाम 07 बजकर 20 मिनट तक है। इस दिन सूर्य की मीन संक्रांति का कुल समय 07 घंटे 02 मिनट की है। मिथुन संक्रांति का महा पुण्य काल ​15 जून को मिथुन संक्रांति का महा पुण्य काल दोपहर 12 बजकर 18 मिनट से शुरु हो जाएगा, जो दोपहर 02 बजकर 38 मिनट तक रहेगा. इस दिन महा पुण्य काल की कुल अवधि 02 घंटा 20 मिनट की होगी। मिथुन संक्रांति के दिन स्नान करने के बाद सूर्य भगवान को ध्यान करके किस ब्राह्मण को गेहूं, गुड़, घी, अनाज आदि का दान करने की प्रथा है।