14/05/2022 11:44:24 AM Palwinder Singh 28
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: भारत में कोरोना संक्रमण के ताजा मामलों में शनिवार यानी 14 मई, 2022 को कल के मुकाबले हल्की बढ़ोतरी दर्ज हुई है। शुक्रवार को जहां देशभर में 2,841 मामले सामने आए थे। वहीं, पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 2,858 नए मामले दर्ज हुए हैं। इस दौरान 11 नई मौतें दर्ज की गई हैं। कोरोना का एक्टिव केस दर 0.04% पर चल रहा है। यानी कि कुल सक्रिय मामले संक्रमण के कुल मामलों के 0.04 फीसदी हैं।