12/05/2022 16:42:05 PM Ankita Kumari Jaiswara 100
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: कियारा आडवाणी आज बेहद ही ग्लैमरस लुक में छा गईं। उन्होंने ऑफ शॉल्डर वन पीस मिनी ड्रेस कैरी की थी जिसमें वो बेहद ही स्टाइलिश लगीं। खुले लहराते बाल और हाई हील्स मे पोज देतीं कियारा को जिसने भी ऐसे देखा वो देखता ही रह गया। बता दे कियारा आडवाणी की भूल भुलैया 20 मई को रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में पहली बार कियारा और कार्तिक की जोड़ी नजर आएगी। वहीं भूलभुलैया 2 अक्षय कुमार की भूल भुलैया से पूरी तरह अलग है। फिल्म का कॉन्सेप्ट पूरी तरह अलग रखा गया है। ये एक हॉरर कॉमडे है जिसमें आप हंसते हंसते डरेंगे और डरते डरते हंसेंगे।