तेज गर्मी में टीएमवाईसी ने पिलाया शरबत


30/04/2022 13:26:03 PM   Pawan Yadav         97






पलविंदर सिंह, एएनएम न्यूज़: आज कुल्टी के केंदुआ बाजार के निकट तृणमूल युवा कांग्रेस की ओर से भीषण गर्मी में काम की मजबूरी में घर से निकले लोगों को राहत प्रदान करने के लिए शरबत वितरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन कुल्टी के पूर्व विधायक उज्जल चैटर्जी ने किया और पूर्व विधायक ने कहा कि भीषण गर्मी में जलसेवा से नेक कोई कार्य नहीं है। इस अवसर पर तृणमूल पार्टी की सभी सदस्यों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और राहगीरों को शरबत वितरण किया। इस अवसर पर कुल्टी ब्लॉक के तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद के अध्यक्ष सैफ खान, पूर्व पार्षद प्रेम नाथ साव, अफरोज खान, भोलू खान, अरमान खान, सारवान, पिंटू, आदि ने सहयोग किया।



अधिक समाचार
For more details visit anmnewshindi.in
Follow us at https://www.facebook.com/hindianmnews 




TAGS :        Kulti Kendwa Market TMYC TMC Asansol West Bengal