जज की सड़क हादसे में मौत का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट
29/07/2021 11:13:33 AM Palwinder Singh 103
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: मॉर्निंग वॉक पर निकले जिला एवं सत्र न्यायाधीश उत्तम आनंद की दुर्घटना में मौत का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (SCBA) ने कोर्ट से इस पूरे मामले की स्वतंत्र जांच की मांग की है। SCBA ने सुप्रीम कोर्ट से कहा है कि इस मामले कि स्वतंत्र जांच होनी चाहिए क्योंकि जिस तरह घटना को अंजाम दिया गया है, उसके पीछे बड़ी साजिश हो सकती है।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि घटना की जानकारी चीफ जस्टिस एन वी रमन्ना के संज्ञान में आनी चाहिए क्योंकि वही इस मामले में जरूरी कदम उठाएंगे। दरअसल मॉर्निंग वॉक पर निकले जिला एवं सत्र न्यायाधीश उत्तम आनंद की हादसे में मौत का जो सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, उससे काफी हद तक यह स्पष्ट हुआ है कि ऑटो ने टक्कर जानबूझकर मारी। पूर्व विधायक के करीबी रंजय हत्याकांड जैसे कई महत्वपूर्ण मामलों में सुनवाई करने वाले जज की मौत को हत्या का मामला मानकर पुलिस हर पहलू की जांच में जुटी है।