स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: आईपीएल में इस बार चार नए कप्तानों की एंट्री हुई। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डुप्लेसिस, भारत के ओपनर मयंक अग्रवाल, ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को पहली बार आईपीएल में कप्तानी करने का मौका मिला। रविवार (24 अप्रैल) तक 37 मैच होने तक कुल 10 कप्तानों में कुछ का प्रदर्शन बहुत शानदार रहा है तो कुछ का निराशाजनक। हार्दिक पांड्या ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया। वहीं, मयंक अग्रवाल सबसे ज्यादा निराश किया है। पांच बार के चैंपियन रोहित शर्मा भी पूरी तरह नाकाम रहे।