यूक्रेन ने 24 घंटे में निष्क्रिय किए 1500 विस्फोटक
24/04/2022 17:06:40 PM Riya Mitra 126
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: स्टेट इमरजेंसी सर्विस ने बताया है यूक्रेन ने 24 घंटों में 1500 विस्फोटक और तीन एरियम बल निष्क्रिय किए हैं। इसने बताया कि 24 फरवरी को युद्ध की शुरुआत होने के बाद से यूक्रेन अब तक 78,068 विस्फोटक उपकरण निष्क्रिय कर चुका है।