पिछले 24 घंटे में कोरोना के 913 नए मामले


04/04/2022 10:05:30 AM   Palwinder Singh         95






स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 913 नए केस सामने आए, जिससे कोविड के कुल मामलों की संख्या 43, 029,044 हो गई। वहीं सक्रिय मामलों की बात करें तो 12,597 है। पिछले 24 घंटे में कोरोना से 1316 लोग ठीक हुए। वहीं अब तक कुल 42,495,089 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना से 13 लोगों की मौत हुई, अब तक कुल 521,358 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में 2,84,073 वैक्सीनेशन हुआ। अब तक कुल 1,84,70,83,279 वैक्सीनेशन हो चुका है।



अधिक समाचार
For more details visit anmnewshindi.in
Follow us at https://www.facebook.com/hindianmnews 




TAGS :        india corona covid pandmeic coronavirus cases