चिरेका में एक्सल बॉक्स रोलर बेयरिंग और स्टोरेज सेक्शन का उद्घाटन
01/04/2022 19:05:54 PM Pawan Yadav 93
राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज: श्री सतीश कुमार कश्यप, महाप्रबंधक/चिरेका द्वारा 31.03.2022 को चिरेका स्थित व्हील शॉप में एक नया धूल रहित एक्सल बॉक्स रोलर बेयरिंग असेंबली और स्टोरेज सेक्शन सेवा केंद्र का उद्घाटन किया गया। इस केंद्र के शुरू होने से विद्युत रेलइंजन की विश्वसनीयता और सुरक्षा के सुधार करने में मदद मिलेगी। इस मौके पर वरीय अधिकारी एवं विभागीय प्रमुख, अधिकारी, पर्यवेक्षक और कर्मचारी गण उपस्थित थे।