इस ड्राइवर को 21 तोपों की सलामी


01/04/2022 11:37:18 AM   Pawan Yadav         89






एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: सोशल मीडिया पर एक ऐसा ड्राइवर का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसकी ड्राइविंग देख कर लोग दांतो तले उंगलिया दबा रहे है। वीडियो में ड्राइवर के संयम और गाड़ी पर बैलेंस दोनों के बीच जबरदस्त र्डिनेशन देखा जा रहा है। वायरल हो रही क्लिप को आरपीजी एंटरप्राइजेज के चेयरमैन हर्ष गोयनका ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है। जिसमें एक ड्राइवर को नाले पर लकड़ी की दो बल्लियों के ऊपर से अपने वाहन को ड्राइव कर नाला पार करते देखा जा रहा है। वीडियो में देखा जा रहा है कि सबसे पहले ड्राइवर नाले के ऊपर रखी बल्लियों के ठीक सामने अपने वाहन को खड़ा कर देता है और फिर धीरे-धीरे अपने वाहन को उन बल्लियों के ऊपर से चलाते हुए उसे पार कर जाता है।



अधिक समाचार
For more details visit anmnewshindi.in
Follow us at https://www.facebook.com/hindianmnews 




TAGS :        21 gun salute driver Harsh Goenka chairman of RPG Enterprises